पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में टायर निर्माता कंपनी सीएट (CEAT) के शुद्ध लाभ में 31.4% गिरावट हुई।
इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 106.5 करोड़ रुपये से घट कर 73 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। साल दर साल आधार पर ही सीएट की शुद्ध आमदनी 1,596.63 करोड़ रुपये से 4.6% घट कर 1,503.03 करोड़ रुपये रह गयी। इसी बीच कंपनी का एबिटा 5.8% घट कर 174.68 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.14% कम 11.5% रहा। उधर आज बीएसई में सीएट का शेयर 1,716.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,741.00 रुपये पर खुला। लगातार ऊपर चढ़ते हुए करीब 12 बजे यह 59.05 रुपये या 3.44% की मजबूती के साथ 1,775.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2017)
Add comment