देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने स्वीडन की टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन के साथ भारत में 5जी इंटरनेट तकनीक की शुरुआत करने के लिए हाथ मिलाया है।
एरिक्सन ने दुनियाभर की 36 टेलीकॉम कंपनियों के साथ करार किया है। भारत में 5जी तकनीक के लिए इसने भारती एयरटेल से समझौता किया। हालाँकि अभी समझौते की वित्तीय जानकारी नहीं बतायी गयी है। बता दें कि एरिक्सन पहले से ही एयरटेल की 4जी सेवा में सहयोगी है। उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 493.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 493.00 रुपये पर खुला और 496.40 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 3 बजे एयरटेल के शेयरों में 1.25 रुपये या 0.25% की कमजोरी के साथ 492.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment