साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में ग्रेविटा इंडिया (Gravita India) के शुद्ध मुनाफे में 48.90% बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कमाये गये 9.55 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 14.22 करोड़ रुपये रहा। इसी दौरान ग्रेविटा इंडिया की शुद्ध आमदनी 161.92 करोड़ रुपये से 38.74% अधिक 224.66 करोड़ रुपये रही।
बेहतर वित्तीय नतीजों से ग्रेविटा इंडिया के शेयर में बढ़त है। 161.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बीएसई में कंपनी का शेयर 164.80 रुपये पर खुला और 169.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह 10.30 बजे के आस-पास यह 2.90 रुपये या 1.80% की मजबूती के साथ 164.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment