खबरों के अनुसार भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communication) के स्पेक्ट्रम और कुछ उपकरण खरीदने में रुचि दिखायी है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस के कर्जदाता इसकी संपत्तियों को बोली लगा कर बेचने की प्रक्रिया में है, ताकि 45,000 करोड़ रुपये के ऋण का कुछ हिस्सा वसूल कर सकें। खबर है कि एयरटेल का मुकाबला 850 मेगाहर्ट्ज़ (मेगाहर्ट्ज) बैंड स्पेक्ट्रम के लिए रिलायंस जियो से हो सकता है, जो कि 4जी सेवाओं के लिए बेहद कुशल है। उधर बीएसई में एयरटेल का शेयर 496.05 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 497.00 रुपये पर खुला और 502.20 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 12.10 बजे यह 2.25 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 498.30 रुपये पर चल रहा है। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 0.74% की बढ़त के साथ 13.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment