
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) सरकारी कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवा को 9,500 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति के लिए बोली लगायेगी।
ऊर्जा दक्षता सेवा द्वारा यह इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह दूसरा चरण होगा। बता दें कि महिंद्रा ने अब तक इलेक्ट्रिक वाहनों की तकनीक के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है और आने वाले 2-3 वर्षों में इसकी 600 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना है।
उधर शुक्रवार को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 14.90 रुपये या 1.05% की मजबूती के साथ 1,434.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 1,459.50 रुपये तक चढ़ा और 1,141.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment