
रिफॉर्म ट्रेडिंग ने भगेरिया इंडस्ट्रीज (Bhageria Industries) के 6,91,913 शेयर खरीदे हैं।
रिफॉर्म ट्रेडिंग ने कंपनी के इन शेयरों को खुले बाजार सौदे में खरीदा है, जो इसकी 4.34% हिस्सेदारी के बराबर हैं। हालाँकि इनमें से केवल 1 लाख शेयर ही वोटिंग अधिकार वाले हैं। दूसरी तरफ शुक्रवार को भगेरिया इंडस्ट्रीज का शेयर 6.35 रुपये या 2.18% की कमजोरी के साथ 284.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 406.60 रुपये तक चढ़ा और 228.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment