
प्रमुख बहुराष्ट्रीय आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) अमेरिकी राज्य रोड आइलैंड में डिजाइन और नवोत्पाद केंद्र की स्थापना करेगी।
इन्फोसिस ने इसके लिए राज्य के साथ बहुवर्षीय समझौता किया है। इन्फोसिस अपने नये केंद्र के लिए अगले 5 सालों के दौरान राज्य में 500 अमेरिकी कर्मियों को काम पर भी रखेगी। इससे पहले इसी साल मई में इन्फोसिस ने अमेरिका में 10,000 अमेरिकी कर्मियों को नौकरी देने की बात कही थी। हालाँकि इस सकारात्मक खबर का इन्फोसिस के शेयर पर कोई असर नहीं दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 997.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 996.90 रुपये पर खुला है। करीब 11 बजे यह 8.60 रुपये या 0.86% की कमजोरी के साथ 988.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2017)
Add comment