
प्रमुख दवा उत्पादक ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिका में दवा की एक लॉट वापस मंगायी है।
कंपनी ने कॉलेस्ट्रोल दवा प्रैवेस्टैटिन के डुलोक्सेटीन कैप्सूल की बोतल में पाये जाने पर फार्मेसी शिकायत के कारण वापस मंगाया है। उधर कंपनी का शेयर बाजार में गिरावट के बीच लाल निशान में चल रहा है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 834.35 रुपये के मुकाबले 834.50 रुपये पर खुला है। सुबह 9.35 बजे के आस-पास यह 4.25 रुपये या 0.51% की कमजोरी के साथ 830.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment