
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) आज से 14 दिसंबर तक शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) करेगी।
कंपनी कुल 11.30 करोड़ शेयरों को 1,150 रुपये के भाव पर कुल 13,000 करोड़ रुपये में खरीदेगी। इन्फोसिस अपने 36 सालों के इतिहास में पहली बार शेयर वापस खरीद रही है।
उधर इन्फोसिस का शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद हरे निशान में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 983.30 रुपये के मुकाबले 989.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10.35 बजे के आस-पास यह 2.35 रुपये या 0.24% की बढ़त के साथ 985.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment