
एचडीएफसी (HDFC) अपनी सहायक कंपनी एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बेचेगी।
एचडीएफसी सहायक कंपनी में आईपीओ के माध्यम से अपनी 9.98% हिस्सेदारी घटायेगी, जिससे इसकी एचडीएफसी असेट मैनेजमेंट में 50.1% शेयरधारिता शेष रहेगी। इस खबर से एचडीएफसी के शेयर में थोड़ी कमजोरी आयी है।
बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 1,677.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,680.00 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 1,663.30 रुपये तक फिसला। साढ़े 12 बजे के आस-पास यह शेयर 6.85 रुपये या 0.41% की गिरावट के साथ 1,671.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment