
नवंबर 2016 के मुकाबले 2017 की समान अवधि में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री 14.1% अधिक रही।
कंपनी की कुल बिक्री 1,35,550 इकाई की तुलना में 1,54,600 इकाई रही। इनमें घरेलू बाजारों में कंपनी ने 1,26,325 वाहनों से 15.0% अधिक 1,45,300 वाहन बेचे, जबकि 9,225 वाहनों के मुकाबले 0.8% ज्यादा 9,300 वाहनों का निर्यात किया। देश के भीतर मारुति के यात्री वाहनों की बिक्री भी 1,26,220 इकाई से 14.3% बढ़ोतरी के साथ 1,44,297 इकाई रही। बिक्री बढ़ने की खबर से मारुति सुजुकी के शेयर ने नया उच्चतम स्तर छुआ।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 8,602.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 8,645.25 रुपये पर खुला और ऊपर की ओर 8,695.00 रुपये तक चढ़ा। दोपहर 1 बजे के आस-पास यह शेयर 66.70 रुपये या 0.78% की तेजी के साथ 8,669.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment