
नवंबर 2016 के मुकाबले 2017 की समान अवधि में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की कुल बिक्री में 26.13% की बढ़त दर्ज की गयी।
हीरो मोटोकॉर्प ने 4,79,856 वाहनों के मुकाबले इस साल नवंबर में 6,05,270 वाहन बेचे, जिनमें 5,25,224 मोटरसाइकिल और 80,046 स्कूटर शामिल हैं। खास बात यह रही कि कंपनी ने 2017 में मई से नवंबर तक लगातार 7 महीनों में 6 लाख से अधिक वाहन बेचे हैं। उधर शुक्रवार को बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 35.35 रुपये या 0.97% की कमजोरी के साथ 3,606.95 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 4,200.00 रुपये और निचला स्तर 2,957.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment