
टाटा स्टील (Tata Steel) ने बिजली कंपनी भुवनेश्वर पावर में 74% हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
टाटा स्टील ने यह करार जेएल पावर के साथ किया है। बता दें कि टाटा स्टील के पास अपनी 100% सहायक कंपनी टीएल अलॉयज के साथ भुवनेश्वर पावर की 26% हिस्सेदारी पहले से है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 14.45 रुपये या 2.08% की कमजोरी के साथ 680.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 734.90 रुपये और निचला स्तर 377.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment