2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में पिछले कारोबारी साल की समान अवधि के मुकाबले अतुल ऑटो (Atul Auto) का शुद्ध लाभ 23.51% अधिक रहा।
कंपनी का मुनाफा 13.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 16.97 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी बिक्री 142.70 करोड़ रुपये से 11.35% बढ़ोतरी के साथ 158.90 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही परिणामों से अतुल ऑटो के शेयर में भी मजबूती आयी है। उधर बीएसई में अतुल ऑटो का शेयर मंगलवार के 423.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 425 रुपये पर खुला है। सुबह 10.35 बजे के आस-पास बाजार में कमजोरी के बावजूद अतुल ऑटो 1.55 रुपये या 0.37% की मजबूती के साथ 424.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment