
सरकारी कंपनी पावर ग्रिड (Power Grid) ने एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (Asian Infrastructure Investment Bank) के साथ ऋण करार किया है।
पावर ग्रिड ने यह समझौता अपने हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट (एचवीडीसी) लिंक की फंडिंग हेतू 10 करोड़ डॉलर का ऋण हासिल करने के लिए किया।
दूसरी तरफ बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर 202.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 203.50 रुपये पर खुला। सवा 11 बजे के आस-पास पावर ग्रिड का शेयर 0.10 रुपये या 0.05% की बेहद हल्की वृद्धि के साथ 203.00 रुपये के स्तर पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)
Add comment