देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) भारत की उत्तरी सीमा के लद्दाख (Laddakh) क्षेत्र में 4जी इंटरनेट (4G Internet) सेवा पहुँचाने वाली पहली कंपनी बन गयी है।
कारगिल, लेह और द्रास सहित लद्दाख के 130 कस्बों और गाँवों के उपभोक्ता हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद ले सकेंगे। हालाँकि वहाँ अत्याधुनिक तकनीक पहुँचाने के लिए एयरटेल की नेटवर्क टीम और साथियों को बेहद सख्त मौसम जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों के अलावा लद्दाख में पहुँचने वाले पर्यटक भी एयरटेल की 4जी सेवा का लुत्फ ले सकेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 532.50 रुपये पर खुला और 521.55 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब साढ़े 12 बजे यह 7.40 रुपये या 1.39% की कमजोरी के साथ 525.10 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2017)
Add comment