
खबरों के अनुसार यस बैंक (Yes Bank) व्यापार प्रक्रिया प्रबंधन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है।
खबर है कि बैंक ठाणे में स्थित वन पॉइंट वन सॉल्युशन में 5% हिस्सा करीद सकता है। हालाँकि इस खबर यस बैंक के शेयर पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 306.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 305.50 रुपये पर खुला है। करीब 12.10 बजे यह 0.15 रुपये या 0.05% की मामूली गिरावट के साथ 306.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 383.25 रुपये और निचला स्तर 218.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment