
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें टाटा स्टील, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
शेमारू - कंपनी का तिमाही मुनाफा 26% बढ़ कर 18.8 करोड़ रुपये और आमदनी 18% बढ़ कर 134.3 करोड़ रुपये रही।
प्रताप स्नैक्स - प्रताप स्नैक्स का तिमाही लाभ 5.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 12.9 करोड़ रुपये रहा।
टाटा स्टील - 19 दिसंबर को कंपनी का बोर्ड वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - कंपनी ने 40 करोड़ डॉलर के नोट्स जारी किये हैं।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - सहायक कंपनी ने सीआईई ऑटोमोटिव के 5% शेयर बेचे।
इंटरग्लोब एविएशन - गैर-खुदरा निवेशकों के लिए बिक्री की पेशकश 1.12 गुना सब्सक्राइब की गयी।
इंडसइंड बैंक - आरबीई ने 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
मारुति सुजुकी - कंपनी जनवरी से वाहनों की कीमतों में 2% का इजाफा करेगी।
मनपसंद बेवरेजेज - आरबीआई ने विदेश निवेश सीमा 24% से बढ़ा कर 49% की।
रुचि सोया - आईडीबीआई बैंक ने कंपनी को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment