
टाटा स्टील (Tata Steel) के निदेशक मंडल की बैठक 19 दिसंबर को होगी।
उस बैठक में इक्विटी शेयर, क्यूआईपी या अन्य किसी माध्यम से वित्त जुटाने पर विचार किया जायेगा। उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 682.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 684.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 1.50 रुपये या 0.22% की कमजोरी के साथ 680.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment