ल्युपिन (Lupin) को एक नयी दवाई के लिए अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को टिडेमी (3 एमजी / 0.03 एमजी / 0.451 एमजी मात्रा की ड्रोसपिरेनन, इथीनिल एस्ट्राडायल तथा लेवोमेफोलेट केल्शियम टेबलेट्स तथा 0.451 एमजी मात्रा की लेवोमेफोलेट केल्शियम गोलियों) की बिक्री के लिए अंतिम मंजूरी मिली है। यह दवा बेयर हेल्थकेयर की सेफिरल गोली का जेनेरिक वर्जन है। उधर बीएसई में ल्युपिन का शेयर 843.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 847.00 रुपये पर खुला और 854.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.40 रुपये या 1.00% की बढ़त के साथ 852.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment