
यस बैंक (Yes Bank) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
बैंक ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत 2 रुपये मूल कीमत के 11,14,425 इक्विटी शेयर आवंटित किये, जिससे इसकी शेयर पूँजी 4,59,52,12,580 रुपये से बढ़ कर 4,59,74,41,430 रुपये हो गयी है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 301.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 302.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 305 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 2.10 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 303.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2017)
Add comment