
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) ने पंजाब के कपूरथला में 1,500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार नया एकीकृत खाद्य उत्पादन और रसद सुविधा संयंत्र खोला है।
8 लाख वर्ग फीट में फैले इस संयंत्र में आटा, नूडल्स, वेफर्स, बिस्कुट, फलों के रस और अन्य फल-आधारित पेय पदार्थों का उत्पादन किया जायेगा। साथ ही आईटीसी दूध से बने तैयार पेय पदार्थ और जमी हुई मिठाइयों की भी शुरुआत करेगी।
बीएसई में आईटीसी का शेयर 263.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 265.60 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 267.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 12.50 बजे यह शेयर 2.15 रुपये या 0.81% की मजबूती के साथ 266.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment