
पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG) गोरगोन परियोजना से अतिरिक्त 12 लाख टन द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) खरीदेगी।
कंपनी ने एक्सॉन मोबिल कंपनी की एक सहयोगी मोबिल ऑस्ट्रेलिया रिसोर्सेज (एलएनजी प्रदाता), गोरगोन परियोजना के साथ अपना करार संशोधित किया है। कंपनी 15 साल तक भारतीय बाजार के लिए 12 लाख टन वार्षिक एलएनजी खरीदेगी। उधर बीएसई में शुक्रवार को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 0.70 रुपये या 0.28% की कमजोरी के साथ 247.95 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 275.45 रुपये और निचला स्तर 171.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2017)
Add comment