
टाटा स्टील (Tata Steel) अपने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता वार्षिक 30 लाख टन से 80 लाख टन तक बढ़ायेगी।
मंगलवार को हुई टाटा स्टील के निदेशक समूह की बैठक में 23,500 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी दी गयी। कंपनी ने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता बढ़ाने के कार्य को 48 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद टाटा स्टील कुल वार्षिक क्षमता 1.8 करोड़ टन हो जायेगी। उधर बीएसई में टाटा स्टील का शेयर मंगलवार के 710.30 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 718.00 रुपये पर खुला है। सुबह 9.20 बजे यह 5.10 रुपये या 0.72% की कमजोरी के साथ 705.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment