टेलीविजन मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) का शेयर आज करीब 5% की उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
दरअसल मीडिया कंपनी ने लागत घटाने औऱ लाभ बढ़ाने की योजना के तहत मोबाइल पत्रकारिता की तरफ रुझान बढ़ाने के साथ ही अपने कर्मचारियों की संख्या 25% घटाने पर विचार करने का ऐलान किया है। कंपनी ने इस योजना का एक हिस्सा पिछली तिमाही में लागू किया गया था, जिसमें मोबाइल पत्रकारिता सहित नयी प्रौद्योगिकियों की ओर बहुत ही उल्लेखनीय कदम बढ़ाना शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में एनडीटीवी का शेयर मंगलवार के 45.45 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 46.70 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे यह 2.25 रुपये या 4.95% की तेजी के साथ 47.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment