
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) जनवरी 2018 से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में औसतन करीब 400 रुपये की बढ़त करेगी।
कंपनी ने यह निर्णय बढ़ती लागत के कारण लिया है। हीरो मोटोकॉर्प से पहले कई सूचबद्ध तथा गैर-सूचीबद्ध कंपनियों ने भी वाहनों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिनमें ह्यूंडै, निस्सान, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, वॉक्सवैगन, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, फोर्ड, टोयोटा किर्लोस्कर, हौडा कार्स, स्कोडा और इसुजु शामिल हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 3,809.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 3,809.65 रुपये पर खुला और 3,833.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.10 बजे कंपनी के शेयरों में 19.65 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 3,789.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment