
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने कॉमविवा टेक्नोलॉजीज की 22.14% हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने यह खऱीदारी सौदा भरती ग्रुप के साथ 226.9 करोड़ रुपये में किया है। इससे अलावा टेक महिंद्रा वेस्टब्रिज वेंचर्स II से कॉमविवा टेक्नोलॉजीज की ही 9.93% हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया में है, जिसके लिए 101.75 करोड़ रुपये का नकद सौदा किया जायेगा। उधर बीएसई में शुक्रवार को टेक महिंद्रा का शेयर 0.50 रुपये या 0.10% की हल्की बढ़त के साथ 492.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 517.00 रुपये औऱ निचला स्तर 357.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)
Add comment