लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को 3,355 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
लार्सन ऐंड टुब्रो को यह ठेका बिल्डिंग और फैक्ट्री व्यापार में इंडिया इंटरनेशनल कंवेन्शन ऐंड एग्जिबिशन सेंटर से इंडिया इंटरनेशनल कंवेन्शन ऐंड एक्सपो सेंटर के निर्माण के प्राप्त हुआ, जो कि द्वारका, नयी दिल्ली में 89 एकड़ में फैला होगा।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,266.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 1,267.55 रुपये पर खुला और 1,273.45 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सवा 12 बजे के आस-पास लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 5.05 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 1,261.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment