
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) में कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी 12.75% से बढ़ कर 12.905 हो गयी है।
हिस्सेदारी में यह इजाफा शेयरों की वापस खरीद के दौरान हुआ। हाल ही में इन्फोसिस ने पहली बार शेयरों की वापस खरीद प्रक्रिया पूरी की है। दूसरी तरफ बीएसई में मंगलवार के 1,034.35 रुपये के बंद भाव के मुकाबले इन्फोसिस आज लाल निशान में 1,029.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बावजूद यह शुरू में ही तेजी से ऊपर चढ कर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर (1,045.00 रुपये) से कुछ कम 1,038.85 रुपये तक चढ़ा। करीब 10.20 बजे यह 2.85 रुपये या 0.28% की मजबूती के साथ 1,037.20 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment