
खबर है कि टाटा स्टील (Tata Steel) 32,694 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी यह धनराशि अपने मौजूदा ऋण का पुनर्वित्तीयन करने के लिए डॉलर तथा यूरो लोन्ड/बॉन्ड के माध्यम से जुटायेगी। इससे टाटा स्टील 2016 के मध्य के बाद से पहली बार अंतरराष्ट्रीय ऋण बाजर का रुख करेगी। उधर बीएसई में मंगलवार के 721.40 रुपये के बंद भाव के मुकाबले टाटा स्टील का शेयर आज 724.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे यह 2.65 रुपये या 0.37% की मजबूती के साथ 724.05 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment