टाटा स्टील (Tata Steel) ओडिशा में स्थित लौह अयस्क खान में उत्पादन बढ़ा रही है।
खबर है कि कलिंगनगर संयंत्र के विस्तार में तेजी लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालाँकि कोकिंग कोयले की जरूरत को पूरा करने के लिए कंपनी को आयात का सहारा लेना पड़ेगा। कोकिंग कोयले को पट्टे पर लेने के लिए टाटा स्टील नये नीलामियों में बोली भी लगायेगी। पिछले सप्ताह कंपनी के बोर्ड ने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता को 5 एमटीपीए से बढ़ा कर 8 एमटीपीए करने की मजूरी दी थी।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 721.80 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 723.00 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 734.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.53 बजे कंपनी के शेयरों में 9.20 रुपये या 1.27% की वृद्धि के साथ 731.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment