लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई को 1,600 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को सऊदी इलेक्ट्रिसिटी से 380 केवी डबल सर्किट ओवरहेड ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण करने, यूएई में तीन 132/11 केवी सबस्टेशनों की स्थापना और मध्य प्रदेश में 250 मेगावाट की सौर परियोजना के निर्माण के कार्य मिले हैं।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,258.60 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 1,256.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 1,265.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 2.30 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.02% की बेहद मामूली वृद्धि के साथ 1,2585 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment