
सौरभ चावला (Saurabh Chawla) को डीएलएफ (DLF) ने समूह का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त (सीएफओ) नियुक्त किया है।
53 वर्षीय चावला डीएलएफ से अप्रैल 2006 में जुड़े थे। वर्तमान सीएफओ अशोक कुमार त्यागी पदोन्नति होने से कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक, निदेशक मंडल बनेंगे, जिसके बाद सौरभ चावला सीएफओ का पद संभालेंगे। चावला ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम (एच) स्नातक और पेस विश्वविद्यालय, न्यू यॉर्क से एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री हासिल की है। चावला के पास कॉर्पोरेट फाइनेंस क्षेत्र में 20 वर्षों का शानदार अनुभव है। डीएलएफ से जुड़ने से पहले उन्होंने ग्लोबल कैपिटल मैनेजमेंट ग्रुप, फर्स्ट कैपिटल, जीई कैपिटल, इंटेलिस्टुडेंट सर्विसेज और मोजर बेयर इंडिया के साथ काम किया है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में डीएलएफ का शेयर 4.45 रुपये या 1.69% की कमजोरी के साथ 259.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 266.85 रुपये और निचला स्तर 106.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2017)
Add comment