
प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने 5% हिस्सेदारी बेच दी है।
खबर है कि इन्फोसिस ने एएनएसआर कंसल्टिंग होल्डिंग्स में 5% हिस्सा 10 लाख डॉलर में बेच दिया, जो इसने 2015 में 14 लाख डॉलर में खरीदा था। उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,039.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,040.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब पौने 10 बजे 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 1,040.30 रुपये के भाव पर है। (01 जनवरी 2018)
Add comment