लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (L&T Hydrogen Engineering) को 2,100 करोड़ रुपये के कार्य मिले हैं।
कंपनी को हिंदुस्तान पेट्रोलियम से इसकी एचपीसीएल विसाख रिफाइनरी परियोजना के तहत 9 एमएमटीपीए क्रूड आसवन और वैक्यूम आसवन इकाई के लिए ईपीसी कार्य प्राप्त हुआ। साथ ही रिलायंस इंडसट्रीज ने जामनगर परियोजना के लिए सौंपी हुए कार्य का विस्तार किया है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,296.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज थोड़ी मजबूती के साथ 1,264.90 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 1,267.95 रुपये रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों के शिखर (1,275.00 रुपये) के काफी करीब है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 5.70 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 1,262.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (01 जनवरी 2018)
Add comment