राजकोट, गुजरात में स्थित प्रमुख तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी अतुल ऑटो (Atul Auto) की दिसंबर बिक्री में 13.07% का इजाफा हुआ है।
कंपनी ने दिसंबर 2016 में 2,556 वाहनों के मुकाबले दिसंबर 2017 में 2,890 वाहन बेचे। वहीं चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर अवधि की बात करें तो कंपनी ने 31,120 वाहन बेचे, जो कि 2016 की समान अवधि में बिके 30,410 वाहनों की तुलना में 2.33% अधिक हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में अतुल ऑटो के शेयर ने 457.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 465.00 रुपये के भाव पर शुरुआत की, जो कि आज इसका उच्चतम स्तर भी रहा। इसके बाद कारोबार के अंत में अतुल ऑटो 2.40 रुपये या 0.52% की मजबूती के साथ 459.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (01 जनवरी 2018)
Add comment