
सरकारी कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने अरब सागर में तेल और गैस की नयी खोज की है, जिससे इसका शेयर मजबूत हुआ।
कंपनी ने अरब सागर में मौजूद मुख्य मुम्बई हाई फील्ड्स के पश्चिम में महत्वपूर्ण तेल-गैस क्षेत्र ढूँढ़ा है। खबर है कि लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में तेल मंत्री धर्मद्र प्रधान ने नयी खोज की जानकारी दी है। बता दें कि ओएनजीसी ने पिछले वित्त वर्ष में 2.55 करोड़ टन तेल का उत्पादन किया था, जिसके 2019-20 तक 2.9 करोड़ टन तक पुहँचने की उम्मीद है।
बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 192.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 195.00 रुपये पर खुला और 197.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे ओएनजीसी 3.40 रुपये या 1.77% की मजबूती के साथ 195.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment