लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन (L&T Construction) को 1,454 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी को यह कार्य इजिप्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में हासिल हुए हैं, जिनमें स्मार्ट वर्ल्ड और दूरसंचार व्यापार में 864 करोड़ रुपये और विद्युत संचरण तथा वितरण व्यापार में 568 करोड़ रुपये का ठेका शामिल है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,249.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,254.60 रुपये के स्तर पर खुला और 1,279.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का भी शिखर है। कारोबार बंदी के समय करीब कंपनी के शेयरों में 29.15 रुपये या 2.33% की बढ़त के साथ 1,278.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment