
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने दिसंबर 2017 में कुल 314.77 करोड़ रुपये का व्यापार प्राप्त किया।
इन कार्यों में कंपनी को मिला मेघालय में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ और सड़क का निर्माण शामिल है, जिसका मूल्य 216 करोड़ रुपये है।
उधर बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 243.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 247.70 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 249.95 रुपये के स्तर तक ऊपर गया। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.50 रुपये या 2.26% की मजबूती के साथ 249.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment