
आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) ने अमेरिकी बीमा कंपनी ग्रेट अमेरिकन इंश्योरेंस के साथ संयुक्त उद्यम करार समाप्त कर दिया है।
करार के तहत एक भारतीय कंपनी की स्थापना करके बीमा कंपनी और इकाइयों को तकनीकी सपोर्ट मुहैया किया जाना था। एचसीएल ने कहा है कि 2011 में किये गये करार को आपसी सहमति से वित्तीय कार्यभारर को कम करने के लिए खत्म किया गया है। दोनों कंपनियों के बीच फरवरी 2017 में ऐप्प, इन्फ्रा और बीपीओ सेवाओं हेतू हुआ 4 वर्षीय करार बरकरार रहेगा।
बीएसई में एचसीएल टेक 892.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 893.00 रुपये पर खुला और 896.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 12 बजे के आस-पास यह 1.10 रुपये या 0.12% की मामूली वृद्धि के साथ 894.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment