लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक कंपनी एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (L&T Hydrocarbon Engineering) को ओएनजीसी (ONGC) से 1,483 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन और ओएनजीसी के बीच 'बेसिन डेवलपमेंट 3 वेल प्लैटफॉर्म ऐंड पाइपलाइन प्रोजेक्ट' के लिए अपतटीय समझौता हुआ है। करार के तहत कंपनी को भारत में पश्चिमी अपतटीय बेसिन में तीन नये वेलहेड प्लेटफार्म, 23-किलोमीटर सबसी (Subsea) पाइपलाइन, कंपोजिट सबसी पावर केबल, नौ मौजूदा प्लेटफार्मों पर सुधार कार्य और एक मौजूदा प्लेटफार्म पर क्लैम्प ऑन कार्य सौंपा गया है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार को 0.90 रुपये या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 1,314.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,328.80 रुपये और निचला स्तर 917.79 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment