
सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) को 2,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका ईकोटूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड से ग्रीन रोड़ प्रोजेक्ट के तहत कोटद्वार-रामनगर के निर्माण के लिए मिला है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को एनबीसीसी का शेयर 1.60 रुपये या 0.64% की बढ़त के साथ 250.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 291.75 रुपये और निचला स्तर 160.48 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment