
वकरांगी (Vakrangee) ने फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स मार्केटप्लेस (Netmeds Marketplace) से साझेदारी की है।
करार के तहत नेटमेड्स मार्केटप्लेस, वकरांगी केंद्रों से दवाइयाँ और अन्य स्वास्थ्य उत्पाद बेचेगी। नेटमेड्स ओटीसी उत्पादों सहित दवा और समान वस्तुओं के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस है और वकरांगी इसके सहायक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगी।
उधर बीएसई में वकरांगी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 406.40 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 411.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.05 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों 3.95 रुपये या 0.87% की मजबूती के साथ 410.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment