भारत का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपनी सहायक कंपनी नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में हिस्सेदारी बेच सकता है।
खबर है कि बैंक अपनी बैलेंस शीट को सहारा देने के लिए गैर-कोर संपत्तियों को बेच सकता है। हालाँकि बैंक ऑफ बड़ौदा, नैनीताल बैंक की कितनी हिस्सेदारी बेच सकेगा यह भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) से मंजूरी मिलने पर निर्भर है।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 162.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 162.00 रुपये पर खुला और 163.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे बैंक के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.15% की हल्की गिरावट के साथ 162.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2018)
Add comment