साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत और यूरोप में टाटा स्टील (Tata Steel) के उत्पादन और बिक्री में बढ़त हुई है।
भारत में टाटा स्टील का उत्पादन पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 31.6 लाख टन के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में 32.6 लाख टन रहा, जबकि बिक्री 29.9 लाख टन से बढ़ कर 33.0 लाख टन रही। वहीं यूरोप में कंपनी का उत्पादन 26.4 लाख टन की तुलना में 26.7 लाख टन और बिक्री 23.3 लाख टन से बढ़ कर 2.39 लाख टन रही। हालाँकि दक्षिण-पूर्वी एशिया में कंपनी का उत्पादन और बिक्री दोनों घटे। कंपनी का उत्पादन इस क्षेत्र में 5.8 लाख टन के मुकाबले 5.6 लाख टन और बिक्री 6.5 लाख टन से घट कर 6.2 लाख टन रही।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर गुरुवार के 771.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 771.20 रुपये पर खुला। शुरुआती सत्र में ही 776.45 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद करीब 1.35 बजे कंपनी के शेयरों में 4.65 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 767.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2018)
Add comment