यस बैंक (Yes Bank) ने यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक (European Investment Bank) के साथ मिल कर 40 करोड़ डॉलर की ग्रीन परियोजना शुरू की है।
यह परियोजना दोनों बैंकों के सह-फाइनेंसिंग कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को ऋण देने में वृद्धि की जायेगी। भारत में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के विस्तार में यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक 20 करोड़ डॉलर का ऋण देगा, जबकि शेष राशि यस बैंक, परियोजना प्रमोटर और अन्य वित्तीय संस्थान देंगे।
उधर बीएसई में शुक्रवार को यस बैंक का शेयर 1.95 रुपये या 0.57% की गिरावट के साथ 340.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर 383.25 रुपये और निचला स्तर 261.46 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2018)
Add comment