एमसीएक्स (MCX) के 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के शुद्ध लाभ में साल दर साल आधार पर 44.31% की गिरावट हुई।
2016 की समान तिमाही में हुए 45.99 करोड़ रुपये के मुकाबले एमसीएक्स का मुनाफा 25.61 करोड़ रुपये रह गया। साथ ही कंपनी की आमदनी भी 68.60 करोड़ रुपये से 11.12% की गिरावट के साथ 60.97 करोड़ रुपये रह गयी।
उधर बीएसई में एमसीएक्स का शेयर 930.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 935.00 रुपये पर खुला, मगर गिरावट के कारण 870 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 34.50 रुपये या 3.71% की गिरावट के साथ 896.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2018)
Add comment