
अदाणी पावर (Adani Power) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,290.74 करोड़ रुपये के शुदध घाटा हुआ।
वहीं पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी 667.89 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस दौरान अदाणी पावर की शुद्ध आमदनी भी घटी, जो कि 5,431.50 करोड़ रुपये से 12.11% घट कर 4,844.46 करोड़ रुपये रह गयी। दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी पावर का शेयर 42.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 42.00 रुपये पर खुला और कारोबार के बीच में 39.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 3.23 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 2.84% की कमजोरी के साथ 41.05 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)
Add comment