यस बैंक (Yes Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 1,076.87 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया।
यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कमाये गये 882.63 करोड़ रुपये से 18.03% रहा। साथ ही बैंक की कुल आमदनी 5,229.96 करोड़ रुपये से 19.44% अधिक 6,492.56 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बैंक की कुल संपत्ति साल दर साल आधार पर ही 36.2% बढ़ कर 2,65,432.0 करोड़ रुपये, जमा 29.7% अधिक 1,71,731.4 करोड़ रुपये और एडवांस 46.5% बढ़ कर 1,71,514.9 करोड़ रुपये हो गये। उधर बीएसई में यस बैंक का शेयर 342.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 350.00 रुपये पर खुला औऱ 356.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में बैंक का शेयर 2.25 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 340.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment