मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,799 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
वहीं इसे 2016 की समान अवधि में 1,747.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 19,196.5 करोड़ रुपये की तुलना में 19,283.2 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार साल दर साल आधार पर प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी का मुनाफा 3.1% और आमदनी 14.3% बढ़ी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 22.1% की बढ़त के साथ 3,037.80 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 99 आधार अंकों की बढ़त के साथ 15.8% रहा।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 9,427.75 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 9,452.50 रुपये पर खुला और कारोबार के अंतिम मिनटों में 9,236.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में मारुति का शेयर 150.55 रुपये या 1.60% की कमजोरी के साथ 9,277.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment